25 अप्रैल को बाजार दिनभर की भारी वोलैटिलिटी के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडर फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स के मंथली एक्सपायरी को पहले चौकन्ने नजर आए। सेंसेक्स 75 अंकों की बढ़त के साथ 60131 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 26 अंकों की बढ़त के साथ 17769 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न का गठन किया था। ये बाजार की आगे की चाल के बारे में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है। कल के कारोबार में राइट्स, महिंद्रा हॉलीडेज और जेके लक्ष्मी सीमेंट में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।
