Get App

Trade Spotlight: राइट्स, महिंद्रा हॉलीडेज और जेके लक्ष्मी सीमेंट में अब क्या करें?

कल के कारोबार में राइट्स, महिंद्रा हॉलीडेज और जेके लक्ष्मी सीमेंट में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। राइट्स कल लगभग 9 फीसदी बढ़कर 380 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज (21, 50, 100 और 200-डे ईएमए ) के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये स्टॉक एक महीने से अधिक के कंसोलीडेशन को तोड़ दिया है। महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 310 रुपये पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2023 पर 11:23 AM
Trade Spotlight: राइट्स, महिंद्रा हॉलीडेज और जेके लक्ष्मी सीमेंट में अब क्या करें?
राइट्स कल लगभग 9 फीसदी बढ़कर 380 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था

25 अप्रैल को बाजार दिनभर की भारी वोलैटिलिटी के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडर फ्यूचर्स एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स के मंथली एक्सपायरी को पहले चौकन्ने नजर आए। सेंसेक्स 75 अंकों की बढ़त के साथ 60131 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 26 अंकों की बढ़त के साथ 17769 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न का गठन किया था। ये बाजार की आगे की चाल के बारे में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिर्णय की स्थिति का संकेत देता है। कल के कारोबार में राइट्स, महिंद्रा हॉलीडेज और जेके लक्ष्मी सीमेंट में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।

राइट्स कल लगभग 9 फीसदी बढ़कर 380 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज (21, 50, 100 और 200-डे ईएमए ) के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये स्टॉक एक महीने से अधिक के कंसोलीडेशन को तोड़ दिया है।

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 310 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया था। ये स्टॉक में वोलैटिलिटी कायम रहने का संकेत है। स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है। इसके साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है।

जेके लक्ष्मी सीमेंट में भी कल 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। स्टॉक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में ये स्टॉक एक लंबे सीमित दायरे से बाहर निकलता दिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें