Nifty Trading Plan for September 8: पिछले कारोबारी दिन निफ्टी और बैंक निफ्टी में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली और शुक्रवार को ये पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए। बेंचमार्क निफ्टी के फिलहाल 24,600-24,900 के दायरे में रहने की उम्मीद है। इसके नीचे जाने पर 24,500-24,450 के जोन में (राइजिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन) सपोर्ट होगा। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि इस दायरे से ऊपर जाने पर 25,000 का स्तर एक संभावित रेजिस्टेंस बन सकता है।