Nifty Trading Plan : 14 नवंबर को निफ्टी 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से थोड़ा नीचे बंद हुआ। निफ्टी में लगातार 6वें कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली थी। विकली बेसिस पर निफ्टी एक लॉन्ग बियर कैंडल और लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन के साथ 2.55 फीसदी गिरा, जो कमजोरी का संकेत है। इसलिए, इंडेक्स में 50-वीक ईएमए .यानी 23,200 तक की गिरावट मुमकिन है जो अगला डाउनसाइड टारगेट है। हाल के कारोबारी सत्रों में आई तेज गिरावट और निफ्टी 50 के 200-डे ईएमए के करीब पहुंचने को देखते हुए, एक रिवर्सल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह तेजी टिकाऊ होने की संभावना नहीं है। एक्सपर्ट्स की तब तक सावधानी बरतने की सलाह है जब तक कि इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर नहीं चले जाते।
