Get App

Trump Tariffs Impact: अमेरिकी बाजार में हाहाकार! S&P 500 4% से ज्यादा लुढ़का, 2 लाख करोड़ डॉलर स्वाहा

नए रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद अमेरिकी एसेट्स सबसे बड़े लूजर बनकर उभरे। इक्विटी इंडेक्स फ्यूचर्स में 3.3% से अधिक की गिरावट आई, और डॉलर का गेज गिर गया। सबसे ज्यादा नुकसान उन कंपनियों को हुआ है, जिनकी सप्लाई चेन विदेशी मैन्युफैक्चरिंग पर सबसे ज्यादा निर्भर हैं। जैसे कि एप्पल

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 11:21 PM
Trump Tariffs Impact: अमेरिकी बाजार में हाहाकार! S&P 500 4% से ज्यादा लुढ़का, 2 लाख करोड़ डॉलर स्वाहा
ट्रंप ने लगभग 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

US Share Markets: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लागू किए गए नए टैरिफ के चलते ट्रेड वॉर गहराने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी आने का डर पैदा हो गया है। इस डर के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। ट्रेड के पहले कुछ मिनटों में ही अमेरिकी शेयरों से 2 लाख करोड़ डॉलर साफ हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान उन कंपनियों को हुआ है, जिनकी सप्लाई चेन विदेशी मैन्युफैक्चरिंग पर सबसे ज्यादा निर्भर हैं। जैसे कि एप्पल, जो अमेरिका में बिकने वाले अपने ज्यादातर डिवाइस चीन में बनाती है।

रॉयटर्स के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक गुरुवार को गिरावट में हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,550 पॉइंट नीचे आया है। इसी तरह S&P 500 4.4% गिरा है। नैस्डैक 5.5% लुढ़का है।

अमेरिका ने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ या जवाबी टैरिफ की घोषणा की है। भारत से अमेरिका में आने वाले सामानों पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है। रेसिप्रोकल टैरिफ उन देशों पर लगाए गए हैं, जो अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाते हैं। अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका ने बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत, चीन पर 54 प्रतिशत (नया 34 प्रतिशत+इस साल पहले लगाए जा चुके 20 प्रतिशत), वियतनाम पर 46 प्रतिशत और थाइलैंड पर 36 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने लगभग 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें