TVS MOTOR इलेक्ट्रिक व्हीकल कारोबार में उतरेगी। कंपनी इसके लिए BMW के साथ करार का एलान कर सकती है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिली। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी electric vehicles के लिए जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी BMW के साथ करार कर सकती है।