India or China: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के कई पैरामीटर पर भारत खरा उतर रहा है जैसे कि बाहरी देशों पर कम निर्भरता, वैश्विक सुस्ती के बीच भी कंपनियों की स्थिर कमाई और कच्चे चेल की कीमतों में गिरावट से सपोर्ट। इसके बावजूद यूबीएस का मानना है कि नियर टर्म में निवेश के लिए भारत आकर्षण कुछ कम हुआ है। यह बदलाव यूबीएस की वैश्विक रणनीतिक टीम की रणनीति का हिस्सा जो अब अनिश्चित वैश्विक माहौल में रक्षात्मक और घरेलू-आधारित बाजारों को प्राथमिकता दे रही है। यूबीएस के मुताबिक रेपो रेट में कटौती और खपत को सरकार का सपोर्ट पॉजिटिव कदम है लेकिन उभरते बाजारों में सबसे बढ़िया रिस्क-रिवार्ड मौका चीन में है। यूबीएस के मुताबिक चीन में बेहतर रक्षात्मक स्थिति, कम वैल्यूएशन और राहत या घरेलू आवक से तेजी के चलते अच्छा मौका बन रहा है।