Get App

Berger Paints की कुल 50.09% हिस्सेदारी का UK Paints India ने किया अधिग्रहण, जानें डिटेल

यूके पेंट्स (इंडिया) (UK Paints India) ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.092% तक कर ली है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 9:26 PM
Berger Paints की कुल 50.09% हिस्सेदारी का UK Paints India ने किया अधिग्रहण, जानें डिटेल
बर्जर पेंट्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.22 फीसदी गिरकर 607.95 रुपये के भाव पर बंद हुए

यूके पेंट्स (इंडिया) (UK Paints India) ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.092% तक कर ली है। कंपनी ने Berger Paints के वोटिंग राइट्स वाले 20,000 और शेयरों का अधिग्रहण किया है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। यूके पेंट्स (इंडिया) ने इन शेयरों को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदा है। इस अधिग्रहण से पहले UK Paints (India) के पास बर्जर पेट्स की करीब 486,545,399 शेयर या 50.09 फीसदी हिस्सेदारी थी।

GBS ढींगरा फैमिली ट्रस्ट ने मार्च 2017 में बीएसई पर Berger Paints के 65,00,000 शेयरों को 232 रुपये के भाव पर बेचा था। साथ ही KSD फैमिली ट्रस्ट ने भी कंपनी के 65,00,000 शेयरों को 232 रुपये के भाव पर बेचा था। उस समय UK Paints India ने इन सभी शेयरों (कुल 1.3 करोड़ शेयर) को 232 रुपये के भाव पर खरीदा था।

Berger Paints का सितंबर तिमाही में सपाट रहा मुनाफा

Berger Paints India ने मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 219.51 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज किए गए 219.21 करोड़ रुपये के मुनाफे के लगभग बराबर है। Berger Paints का सितंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 2,670.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,225 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें