यूके पेंट्स (इंडिया) (UK Paints India) ने बर्जर पेंट्स (Berger Paints) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50.092% तक कर ली है। कंपनी ने Berger Paints के वोटिंग राइट्स वाले 20,000 और शेयरों का अधिग्रहण किया है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। यूके पेंट्स (इंडिया) ने इन शेयरों को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदा है। इस अधिग्रहण से पहले UK Paints (India) के पास बर्जर पेट्स की करीब 486,545,399 शेयर या 50.09 फीसदी हिस्सेदारी थी।
