Unilex Colours and Chemicals Listing: केमिकल सेक्टर की कंपनी यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स की 3 अक्टूबर को फ्लैट लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। NSE SME पर शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 87 रुपये से महज 2.2 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 89 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में यह 84.55 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 88.15 रुपये पर सेटल हुआ।
