बाजार में मिडकैप शेयरों की जोरदार पार्टी देखने को मिली। Escorts Kubota, Polycab लाइफ हाई पर पहुंचते नजर आये। REC, Linde India, Lemon ट्री होटल्स, IDFC फर्स्ट, प्राज भी नए शिखर पर पहुंचे। इश्योरेंस सेक्टर फुल जोश में दिखाई दे रहा है। ICICI PRU, HDFC लाइफ, SBI लाइफ में 2 से 4 परसेंट का उछाल नजर आया है। चीन में रेट कट से मेटल शेयरों में भी चमक देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-