Get App

United Spirits का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल

निफ्टी में 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 19300, 19200 और 19000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 44000, 43900 और 43800 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 22, 2023 पर 1:06 PM
United Spirits का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल
United Spirits पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 1030 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

बाजार में मिडकैप शेयरों की जोरदार पार्टी देखने को मिली। Escorts Kubota, Polycab लाइफ हाई पर पहुंचते नजर आये। REC, Linde India, Lemon ट्री होटल्स, IDFC फर्स्ट, प्राज भी नए शिखर पर पहुंचे। इश्योरेंस सेक्टर फुल जोश में दिखाई दे रहा है। ICICI PRU, HDFC लाइफ, SBI लाइफ में 2 से 4 परसेंट का उछाल नजर आया है। चीन में रेट कट से मेटल शेयरों में भी चमक देखने को मिली। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19300, 19200 और 19000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 44000, 43900 और 43800 के स्तर पर नजर आये।

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत की निफ्टी बैंक पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें