Get App

US dollar एक साल के निचले स्तर पर फिसला, फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त थमने की उम्मीद बढ़ी

महंगाई के ठंडे पड़ने के संकेत के साथ ही अब ट्रेडर्स को इस बात की ज्यादा उम्मीद दिख रही है कि यूएसफेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विराम लगा सकता है। इसके साथ फेड आगे ब्याज दरों में कटौती भी कर सकता है। इस उम्मीद के चलते ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी श्रम विभाग के गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने देश का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा गिरा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 11:51 AM
US dollar एक साल के निचले स्तर पर फिसला, फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त थमने की उम्मीद बढ़ी
अमेरिका के यूएस प्रोड्युसर प्राइस इंडेक्स में आई भारी गिरावट के चलते तमाम बाजार जानकारों को लगता है कि अब यूएस फेड को जल्द ही ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में कटौती पर लगाम लगाना पड़ेगा

अमेरिकी डॉलर, शुक्रवार को 6 विदेशी मुद्राओं के बॉस्केट मुकाबले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ यूरो एक साल के शिखर पर पहुंच गया। महंगाई के ठंडे पड़ने के संकेत के साथ ही अब ट्रेडर्स को इस बात की ज्यादा उम्मीद दिख रही है कि यूएसफेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विराम लगा सकता है। इसके साथ फेड आगे ब्याज दरों में कटौती भी कर सकता है। इस उम्मीद के चलते ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है।

प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स में भारी गिरावट

अमेरिकी श्रम विभाग के गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने देश का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (पीपीआई) पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा गिरा है। महंगाई के आंकड़ों में गिरावट की खबर के एक दिन बाद ही प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स में भी गिरावट की खबर आई है। ऐसे में ट्रे़डर्स को लगता है कि अब फेड ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए रेट हाइक पर रोक लगा सकता है। इन आंकड़ों के बाद शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 100.78 के स्तर पर फिसल गया जो इसका करीब 1 साल का निचला स्तर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें