अमेरिकी डॉलर, शुक्रवार को 6 विदेशी मुद्राओं के बॉस्केट मुकाबले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ यूरो एक साल के शिखर पर पहुंच गया। महंगाई के ठंडे पड़ने के संकेत के साथ ही अब ट्रेडर्स को इस बात की ज्यादा उम्मीद दिख रही है कि यूएसफेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर विराम लगा सकता है। इसके साथ फेड आगे ब्याज दरों में कटौती भी कर सकता है। इस उम्मीद के चलते ही डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है।