टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। ये नोटिस हसीन जहां के गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर जारी किया गया है। हसीन जहां ने कोर्ट में याचिका दायर कर गुजारा भत्ता (Maintenance Amount) बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें हर महीने 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी की देखभाल के लिए 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ते के रूप में देने का आदेश दिया गया था।
