Get App

Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने खटखटाया SC का दरवाजा, कर दी ये बड़ी मांग

Hasin Jahan: हसीन जहां का कहना है कि यह राशि उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस रकम को बढ़ाया जाए ताकि वे और उनकी बेटी बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकें। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शमी और राज्य सरकार से जवाब मांगा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 2:40 PM
Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने खटखटाया SC का दरवाजा, कर दी ये बड़ी मांग
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। ये नोटिस हसीन जहां के गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर जारी किया गया है। हसीन जहां ने कोर्ट में याचिका दायर कर गुजारा भत्ता (Maintenance Amount) बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उन्हें हर महीने 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी की देखभाल के लिए 2.5 लाख रुपये गुजारा भत्ते के रूप में देने का आदेश दिया गया था।

हसीन जहां ने की है ये मांग 

हसीन जहां का कहना है कि यह राशि उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि इस रकम को बढ़ाया जाए ताकि वे और उनकी बेटी बेहतर तरीके से जीवन यापन कर सकें। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में शमी और राज्य सरकार से जवाब मांगा है, जिसके बाद आगे की सुनवाई होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जजों की पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि अंतरिम तौर पर दी गई गुजारा भत्ता राशि "काफी अच्छी" है। हसीन जहां की याचिका पर कार्रवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने मोहम्मद शमी और हसीन जहां दोनों को चार हफ्ते के भीतर अपने-अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों के जवाब मिलने के बाद मामले की अगली सुनवाई तय की जाएगी।

2018 से शुरू हुआ था विवाद 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें