Get App

US FED Decision:फेड अगले साल 3 बार बढ़ाएगा ब्याज, बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला

फेड पॉलिसी की घोषणा के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली है। Dow में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, S&P 500 में 1.6% की बढ़त देखने को मिली।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 9:18 AM
US FED Decision:फेड अगले साल 3 बार बढ़ाएगा ब्याज, बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला
US FED ने ये भी कहा है कि इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए पॉलिसी समीक्षा जारी है। FED ने 2021 का महंगाई आउटलुक 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 5.3 फीसदी कर दिया है।

US FED ने फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान नहीं किया है। लेकिन अगले साल ब्याजा दरों में 3 बार बढ़ोत्तरी की जाएगी। साथ ही मार्च तक बॉन्ड खरीदारी बंद की जाएगी। यूएस फेड ने ब्याज दरें 0.00-0.25 फीसदी पर कायम रखते हुए। बॉन्ड खरीदारी को तेजी से घटाने का फैसला लिया है।

हर महीने 30 अरब डॉलर की बॉन्ड टेपरिंग करने का फैसला लिया गया है। मार्च 2022 तक बॉन्ड खरीदारी बंद की जाएगी। इसके साथ ही US FED ने कहा है कि 2022 में 3 बार रेट बढ़ाने की संभावना है। 2023 में 2 बार रेट बढ़ाने की संभावना है वहीं, 2024 में 2 बार रेट बढ़ाने की संभावना है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

US FED ने ये भी कहा है कि इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए पॉलिसी समीक्षा जारी है। FED ने 2021 का महंगाई आउटलुक 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 5.3 फीसदी कर दिया है। जबकि 2022 के लिए महंगाई अनुमान 2.6 फीसदी किया है। वहीं, 2021 का बेरोजगारी दर अनुमान 4.8 फीसदी से घटकर 4.3 फीसदी किया गया है। वहीं, 2021 का GDP अनुमान 5.9 फीसदी से घटाकर 5.5 फीसदी कर दिया गया है। जबकि 2022 का GDP अनुमान 3.8 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें