Wall Street: अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को तेजी आई। निवेशकों के लिए छुट्टियों से प्रभावित सप्ताह खत्म होने वाला था साथ ही नए साल का भी आगमन हुआ इसका असर बाजार पर देखने को मिला। इसके साथ ही अमेरिका में आने वाले नए प्रशासन से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती और नरम मौद्रिक नीतियों की बढ़ती उम्मीदें भी बाजार को सपोर्ट करती दिखीं।
