Get App

US Market : टेक्नोलॉजी शेयरों की मदद से वॉल स्ट्रीट ने लगाई छलांग, ट्रंप की नीतियों पर निवेशकों की नजर

Global market : शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 339.86 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 42,732.13 पर बंद हुआ। वहीं,एसएंडपी 500 इंडेक्स 73.92 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 5,942.47 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 340.88 अंक या 1.77 फीसदी बढ़कर 19,621.68 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 11:52 AM
US Market : टेक्नोलॉजी शेयरों की मदद से वॉल स्ट्रीट ने लगाई छलांग, ट्रंप की नीतियों पर निवेशकों की नजर
रिचमंड फेड के अध्यक्ष थॉमस बार्किन ने कहा कि आने वाले ट्रम्प प्रशासन द्वारा अपनाई जाने वाली ट्रेड और अन्य नीतियों के प्रभाव के बारे में अनिश्चितता के बावजूद, अमेरिका का 2025 का इकोनॉमिक आउटलुक पॉजिटिव है

Wall Street: अमेरिकी शेयरों में शुक्रवार को तेजी आई। निवेशकों के लिए छुट्टियों से प्रभावित सप्ताह खत्म होने वाला था साथ ही नए साल का भी आगमन हुआ इसका असर बाजार पर देखने को मिला। इसके साथ ही अमेरिका में आने वाले नए प्रशासन से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती और नरम मौद्रिक नीतियों की बढ़ती उम्मीदें भी बाजार को सपोर्ट करती दिखीं।

व्यापक तेजी ने तीनों प्रमुख अमेरिकी शेयर इंडेक्सों को हाई लेवल पर पहुंचा दिया। टेस्ला और एनवीडिया जैसी मेगाकैप ग्रोथ कंपनियों ने इस तेजी में काफी योगदान दिया। इसके चलते टेक हैवी नैस्डैक इस तेजी की लीडरशिप करता नजर आया। फिर भी, सभी तीन इंडेक्सो में वीकली बेसिस पर मामूली गिरावट दर्ज की गई। जिसमें एसएंडपी 500 इंडेक्स ने चार में से तीसरी वीकली गिरावट दर्ज की।

कई सत्रों की बिकवाली ने शेयर बाजार के लिए एक शानदार वर्ष की खुशी को कुछ कम कर दिया। फिर भी ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी की निरंतर तेजी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की साढ़े तीन सालों में पहली नीतिगत दर में कटौती ने 2024 में दोहरे अंकों में बढ़त हासिल करने में मदद की।

ओमाहा स्थित कार्सन ग्रुप के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट रयान डेट्रिक ने कहा कि साल के आखिर में आई कमजोरी और बहुत ज़्यादा बिकवाली के बाद हमने आखिरकार कुछ खरीदारों को आगे आते देखा। ज़ाहिर है कि पिछले डेढ़ हफ़्ते बुल्स के लिए निराशाजनक रहे हैं। वॉल्यूम कम रहा है और बहुत ज़्यादा खबरें नहीं आई हैं। बस याद रखें कि अगले हफ़्ते सोमवार से,यही वह समय रहेगा जब बहुत से बड़े मनी मैनेजर डेस्क पर वापस आएंगे। हमें देखना होगा कि यह तेजी का रुझान जारी रह सकता है या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें