V-Mart Retail Share Price: रिटेल चेन वी-मार्ट रिटेल का शेयर 6 अगस्त को इंट्राडे में 14 प्रतिशत तक उछल गया। साथ ही 52 सप्ताह का नया हाई भी क्रिएट हुआ। हालांकि बाद में तेजी 1 प्रतिशत पर सिमट गई। इंट्राडे में बंपर तेजी की प्रमुख वजह रही कंपनी के अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे। V-Mart Retail का जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 89 प्रतिशत बढ़कर 99 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
