V-Mart Retail share price: वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail)के शेयर 17 मई को सुबह के कारोबार में 4.9 फीसदी गिरकर 2001.60 रुपये पर आ गए थे। वैल्यू फैशन रिटेलर वी-मार्ट को 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 36.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस खबर ने बाजार को निराश किया है। जिसके चलते आज इस शेयर पर दबाव देखने को मिला है। बता दें कि 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में भी कंपनी को 2.61 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। ऐसे में देखें तो कंपनी के घाटे में सालाना आधार पर भारी बढ़त देखने को मिली है। वहीं, दिसंबर 2022 तिमाही में भी कंपनी को 19.97 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।