Get App

चौथी तिमाही में V-Mart Retail का घाटा बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

V-Mart Retail share price: कंपनी का प्रति स्टोर रेवेन्यू कोविड को पहले के स्तरों के करीब आ गया है। लेकिन इसमें हायर रियलाइजेशन का ही अहम योगदान है। वॉल्यूम कोविड के पहले के स्तर से नीचे बना हुआ है। बढ़ती महंगाई का असर टीयर II-IV शहरों में काफी गहरा रहा है (वी-मार्ट के टियर III-IV शहरों में 60 प्रतिशत स्टोर हैं)। इसके चलते चौथी तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2023 पर 2:30 PM
चौथी तिमाही में V-Mart Retail का घाटा बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में साल-दर-साल 29.30 फीसदी और पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है

V-Mart Retail share price: वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail)के शेयर 17 मई को सुबह के कारोबार में 4.9 फीसदी गिरकर 2001.60 रुपये पर आ गए थे। वैल्यू फैशन रिटेलर वी-मार्ट को 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 36.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस खबर ने बाजार को निराश किया है। जिसके चलते आज इस शेयर पर दबाव देखने को मिला है। बता दें कि 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में भी कंपनी को 2.61 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। ऐसे में देखें तो कंपनी के घाटे में सालाना आधार पर भारी बढ़त देखने को मिली है। वहीं, दिसंबर 2022 तिमाही में भी कंपनी को 19.97 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में वी-मार्ट रिटेल की बिक्री सालाना आधार पर 29.46 फीसदी की बढ़त के साथ 593.91 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की बिक्री 458.78 करोड़ रुपए पर रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 7.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 11.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट की राय

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक नोट में कहा है कि हालांकि कंपनी का प्रति स्टोर रेवेन्यू कोविड को पहले के स्तरों के करीब आ गया है। लेकिन इसमें हायर रियलाइजेशन का ही अहम योगदान है। वॉल्यूम कोविड के पहले के स्तर से नीचे बना हुआ है। बढ़ती महंगाई का असर टीयर II-IV शहरों में काफी गहरा रहा है (वी-मार्ट के टियर III-IV शहरों में 60 प्रतिशत स्टोर हैं)। इसके चलते चौथी तिमाही में कंपनी के वॉल्यूम पर दबाव देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें