Vedanta share price: लिस्टेड माइनिंग ग्रुप वेदांता लिमिटेड की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज का कर्ज पिछले दो वर्षों में 4.7 अरब अमेरिकी डॉलर घटा है। ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्तीय अनुशासन से ग्रुप को कर्जमुक्त बनाने में मदद मिली। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 456 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये है।
