Get App

वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे

वेदांता के शेयरों ने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है। पिछले साल 28 सितंबर 2023 को 207.85 रुपये के भाव पर था। जो इसके पिछले एक साल का निचला स्तर था। सिर्फ 8 महीने में ही यह करीब 144 फीसदी उछलकर 22 मई 2024 को 506.85 रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 7:31 AM
वेदांता के शेयर एक साल में होंगे डबल, क्या आप पैसा लगाना चाहेंगे
वेदांता के शेयरों ने इस साल अब तक 79 फीसदी रिटर्न दिया है

Vedanta Share Price: वेदांता एक ऐसा शेयर है जिसने अपने निवेशकों को बुरे दिन दिखाने के बाद अब अच्छे दिन दिखा रहा है। यह शेयर एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां से इसके आगे जाने के चांस ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। इस शेयर में ऐसा क्या बदला है जिसकी वजह से यह डबल रिटर्न दे सकता है। इन सब पर आज बात होगी लेकिन उससे पहले आप हमें बताएं कि क्या आपके पोर्टफोलियो में वेदांता का शेयर है। वेदांता के चार्ट को समझने वाले एक्सपर्टस का कहना है कि फिलहाल इसमें बहुत बड़ा ब्रेकआउट नजर आ रहा है। यह ब्रेकआउट किसी भी मेटल या माइनिंग कंपनियों के मुकाबले बड़ा है।

माइनिंग की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल वेदांता के शेयरों से लॉन्ग टर्म में डबल से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। ये कहना है ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के एक्सपर्ट का। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, अगर आप इस शेयर में बने रहते हैं तो अगले दो साल में यह शेयर आपाक पैसा डबल कर सकता है।

अगर 1 जुलाई की बात करें तो आज वेदांता के शेयर कारोबार के अंत में 2.93 फीसदी चढ़कर 467 रुपए 30 पैसे पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में एक समय यह 3 फीसदी से ऊपर ट्रेड कर रहा था।

इस साल निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें