Get App

Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, विवादों के बीच बेस मेटल्स के CEO ने दिया इस्तीफा

Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में गुरुवार 10 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सुबह 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर लगभग 1.5 फीसदी लुढ़ककर 434.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले बुधवार को इसके शेयरों में इंट्राडे के दौरान 8 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली थी। यह गिरावट अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, वायसराय रिसर्च (Viceroy Research) की एक रिपोर्ट के बाद आया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 1:08 PM
Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, विवादों के बीच बेस मेटल्स के CEO ने दिया इस्तीफा
Vedanta Shares: वेदांता के शेयरधारों की आज 10 जुलाई को सालाना जनरल मीटिंग (AGM) होने वाली है

Vedanta Shares: वेदांता के शेयरों में गुरुवार 10 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सुबह 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर लगभग 1.5 फीसदी लुढ़ककर 434.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इससे पहले बुधवार को इसके शेयरों में इंट्राडे के दौरान 8 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली थी। यह गिरावट अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, वायसराय रिसर्च (Viceroy Research) की एक रिपोर्ट के बाद आया है। वायसराय रिसर्च ने वेदांता की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

वायसराय रिसर्च ने बताया कि उसे वेदांता रिसोर्सेज का हाल किसी 'पोंजी स्कीम' जैसा लगता है और उसने कंपनी के डेट में शॉर्ट पोजिशन ली है। उसने वेदांता रिसोर्सेज को एक 'पैरासाइट' यानी परजीवी होल्डिंग कंपनी करार दिया, "जिसका खुद का कोई मेन कारोबार नहीं है और वह पूरी तरह से अपनी मरणासन्न सब्सिडियरी कंपनी, वेंदाता से निकाली गई नकदी पर टिकी है।"

वायसराय ने आगे कहा कि अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए वेदांता को व्यवस्थित रूप से चूस रही है। उसने आगे कहा, "अपने शॉर्ट-टर्म दायित्वों को पूरा करने के लिए वेदांता रिसोर्सेज ने जो कदम उठाए हैं, वो सीधे तौर पर उसके लेनदारों की मूलधन वसूलने की लॉन्ग-टर्म क्षमता को कमजोर कर रही हैं। यह स्थिति एक पोंजी स्कीम जैसी दिखती है, वेदांता के स्टेकहोल्डर्स और वेदांता रिसोर्सेज के क्रेडिटर्स 'मूर्ख' बनते जा रहे हैं।"

वेंदाता ने आरोपों को बताया झूठ का पुलिंदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें