दिग्गज स्टॉक इनवेस्टर गोविंद पारिख (Govind Parikh) ने कहा कि फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म खासकर बैंकों को लेकर वह सावधान हैं। उन्होंने बताया कि वह फाइनेंशियल स्टॉक्स में पॉजिशन घटाने के बारे में सोच रहे हैं। हम मार्केट पर Jio Financial का असर देखना चाहते हैं, क्योंकि Reliance Industries समूह की कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वे जिस सेक्टर में जाती है, उसमें उथल-पुथल मचा देती हैं। टेलीकॉम इसका एक उदाहरण हैं। जियो फाइनेंशियल को लेकर पारिख का नजरियां दूसरे एनालिस्ट्स से अलग है। कई एनालिस्ट्स का मानना है कि NBFC सेक्टर में जियो फाइनेंशियल उथल-पुथल मचाने की कोशिश नहीं करेगी, क्योंकि लेंडिंग बिजनेस के डायनेमिक्स टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस से काफी अलग हैं। RIL ने हाल में अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को डीमर्ज किया है। इसे जियो फाइनेंशइयल नाम दिया गया है। RIL ने इसे स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट कराया है।