VI FPO Listing: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया मार्केट में टिके रहने के लिए देश का सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आई थी। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। एफपीओ के तहत कंपनी ने 11 रुपये के भाव पर 16,36,36,36,363 शेयर जारी किए हैं। आज इसके शेयर दिन के आखिरी में 13.77 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुए हैं यानी कि एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 25 फीसदी का फायदा मिला है। आज इसके शेयर 12 रुपये के भाव पर खुले थे और इंट्रा-डे में 13.98 रुपये तक पहुंचे थे। इसके एफपीओ को खुदरा निवेशकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा महज पूरा ही भर पाया था।