Get App

VI FPO में पैसे लगाने पर मिला तगड़ा रिटर्न, खुदरा निवेशकों ने दिखाया था ठंडा रिस्पांस

VI FPO Listing: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया मार्केट में टिके रहने के लिए देश का सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आई थी। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। एफपीओ के तहत कंपनी ने 11 रुपये के भाव पर 16,36,36,36,363 शेयर जारी किए हैं। इसके शेयर जिस भाव पर आज बंद हुए हैं, उसके हिसाब से एफपीओ निवेशक करीब 25 फीसदी मुनाफे में हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 3:42 PM
VI FPO में पैसे लगाने पर मिला तगड़ा रिटर्न, खुदरा निवेशकों ने दिखाया था ठंडा रिस्पांस
VI FPO Listing: वोडा आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ था। शुरुआती फीके रुझान के बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के दम पर इस इश्यू को अच्छा सब्सक्रिप्शन हासिल हो सका।

VI FPO Listing: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडा आइडिया मार्केट में टिके रहने के लिए देश का सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आई थी। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। एफपीओ के तहत कंपनी ने 11 रुपये के भाव पर 16,36,36,36,363 शेयर जारी किए हैं। आज इसके शेयर दिन के आखिरी में 13.77 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) पर बंद हुए हैं यानी कि एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 25 फीसदी का फायदा मिला है। आज इसके शेयर 12 रुपये के भाव पर खुले थे और इंट्रा-डे में 13.98 रुपये तक पहुंचे थे। इसके एफपीओ को खुदरा निवेशकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था और उनके लिए आरक्षित हिस्सा महज पूरा ही भर पाया था।

VI FPO को कैसा मिला था रिस्पांस

वोडा आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ था। शुरुआती फीके रुझान के बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के दम पर इस इश्यू को अच्छा सब्सक्रिप्शन हासिल हो सका। खुदरा निवेशकों का हिस्सा तो बस पूरा ही भर पाया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 19.31 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 4.54 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.01 गुना भरा है। ओवरऑल यह इश्यू 6.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

एफपीओ के सफल होने से अब वोडा आइडिया को बैंकों से 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का रास्ता मजबूत होगा। इसके अलावा 4जी और 5जी को लेकर कंपनी की स्थिति भी मजबूत होगी। इसके अलावा कंपनी को अपने सब्सक्राइबर वापस हासिल करने में भी मदद मिलेगी। एफपीओ से जुटाए गए 5720 करोड़ रुपये 5जी को लाने में होगा। हाल ही में सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में वोडा आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा था कि एफपीओ का पैसा अगले तीन साल की कैपेक्स योजना के लिए पर्याप्त है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें