Voda Idea Share Price: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के लिए मार्च तिमाही में कुछ मायनों में अच्छी रही क्योंकि कंपनी का शुद्ध घाटा गिरकर 7,166.1 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 3.8% उछलकर 11,013.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्म ने अपनी राय दी है। वोडाफोन आइडिया पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर न्यूट्रल राय दी है। इसके साथ ही मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.43 बजे के करीब 0.29 फीसदी या 0.02 रुपये चढ़ कर 6.94 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।