Get App

Voda Idea Share Price: सरकारी शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी पर ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

Voda Idea पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 12.10 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q4 उम्मीद से कमजोर देखने को मिला। मार्केट शेयर में गिरावट जारी है। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 1% की गिरावट देखने को मिली और ARPU भी 0.6% बढ़ा। EBITDA अनुमान से 3% कम देखने को मिला। हालांकि मार्जिन अनुमान के मुताबिक रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 11:26 AM
Voda Idea Share Price: सरकारी शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी पर ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड
Voda Idea Share Price: मैक्वायरी ने वोडाफोन आइडिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 6.5 रुपये तय किया है

Voda Idea Share Price: दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के लिए मार्च तिमाही में कुछ मायनों में अच्छी रही क्योंकि कंपनी का शुद्ध घाटा गिरकर 7,166.1 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 3.8% उछलकर 11,013.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्म ने अपनी राय दी है। वोडाफोन आइडिया पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर न्यूट्रल राय दी है। इसके साथ ही मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.43 बजे के करीब 0.29 फीसदी या 0.02 रुपये चढ़ कर 6.94 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON VODA IDEA

Macquarie On Voda Idea

मैक्वायरी ने वोडाफोन आइडिया पर रिपोर्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि लगातार सब्सक्राइबर घटने, ब्याज बढ़ने से Q4 नतीजे कमजोर नजर आये। ब्रोकरेज का कहना है कि लगातार सब्सक्राइबर घटने से आगे चुनौतियां और बढ़ सकती हैं। सरकार इस कंपनी की बड़ी शेयरहोल्डर है। इसमें आगे सरकारी हिस्सा बढ़ने से चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 6.5 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें