Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 24 जून को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछलकर 6.96 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया को उसके 84,000 करोड़ रुपये के रेगुलेटरी बकाया पर बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार खुद वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी इक्विटी शेयरधारक है। उसके पास कंपनी की करीब 49 फीसदी हिस्सेदारी है।