Get App

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, ₹84000 करोड़ के बकाया पर मिल सकती है बड़ी राहत

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 24 जून को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछलकर 6.96 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया को उसके 84,000 करोड़ रुपये के रेगुलेटरी बकाया पर बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 12:31 PM
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, ₹84000 करोड़ के बकाया पर मिल सकती है बड़ी राहत
Vodafone Idea Shares: केंद्र सरकार खुद वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी इक्विटी शेयरधारक है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 24 जून को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से अधिक उछलकर 6.96 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार वोडाफोन आइडिया को उसके 84,000 करोड़ रुपये के रेगुलेटरी बकाया पर बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार खुद वोडाफोन आइडिया की सबसे बड़ी इक्विटी शेयरधारक है। उसके पास कंपनी की करीब 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार इस टेलीकॉम को राहत देने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है। सरकार को आशंका है कि अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कंपनी दीवालिया हो सकती है।

इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने कथित तौर पर सरकार को आगाह किया था कि वह उसके समर्थन के बिना मौजूदा वित्त वर्ष 2026 से आगे अपने कारोबार को जारी नहीं रख पाएगी और उसे दिवालिया होना पड़ सकता है।

अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार संकटों से जूझ रही इस टेलीकॉम कंपनी को बचाने के लिए कई विकल्पों पर काम कर रही है। इसमें 6 साल के मौजूदा पुनर्भुगतान अवधि को बढ़ाकर 20 साल करने का विकल्प और बकाया राशि पर कंपाउंड इंटरेस्ट के बजाय सिंपल इंटरेस्ट लगाने का प्रस्ताव शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें