मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स (Indus Towers) में वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इंडस टावर्स में ग्रुप की हिस्सेदारी 230 करोड़ डॉलर की है। वोडाफोन ग्रुप अपनी पूरी हिस्सेदारी अगले हफ्ते ब्लॉक डील्स के जरिए बेचेगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह खुलासा सूत्रों के हवाले से किया है। हालांकि इस खुलासे का इंडस टावर्स के शेयरों पर खास असर नहीं दिखा और दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 340 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.12 फीसदी उछलकर 346.80 रुपये के भाव तक पहुंचा था।
