दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने 94 साल की उम्र में रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वह 2025 के अंत तक बर्कशायर हैथवे का CEO पद छोड़ देंगे। बफे ने 62 साल के ग्रेग एबेल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। यह बड़ी घोषणा 3 मई को कंपनी की सालाना आम बैठक के दौरान की गई। बफे ने बताया कि इस फैसले की जानकारी सिर्फ बोर्ड और उनके दो बच्चों- सूजी और हॉवी बफे को थी।
