Get App

Nifty Top Weekly Gainers-Losers: सबसे तेज ये शेयर चढ़े ऊपर, तो इन पांच शेयरों ने सबसे अधिक डुबाई पूंजी

Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस कारोबरी हफ्ते निफ्टी आधा फीसदी कमजोर हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो वीकली 19 शेयर ग्रीन जोन में हैं और बाकी 31 रेड जोन में हैं। यहां निफ्टी 50 के टॉप 5 वीकली गेनर (Top 5 Weekly Gainer) और टॉप 5 वीकली लूजर (Top 5 Weekly Loser) के बारे में डिटेल्स दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 4:11 PM
Nifty Top Weekly Gainers-Losers: सबसे तेज ये शेयर चढ़े ऊपर, तो इन पांच शेयरों ने सबसे अधिक डुबाई पूंजी
Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सबसे अधिक ब्रिटानिया में तेजी रही और सबसे अधिक गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज में रही।

Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस कारोबरी हफ्ते 20 दिसंबर के कारोबारी दिन इंट्रा-डे में निफ्टी 50 (Nifty 50) 21,593 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि यह रिकॉर्ड हाई कायम नहीं रह सका और निफ्टी फिलहाल इस हाई से 1 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो निफ्टी आधा फीसदी कमजोर हुआ है और फिलहाल 21,349.40 पर है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो वीकली 19 शेयर ग्रीन जोन में हैं और बाकी 31 रेड जोन में हैं। यहां निफ्टी 50 के टॉप 5 वीकली गेनर (Top 5 Weekly Gainer) और टॉप 5 वीकली लूजर (Top 5 Weekly Loser) के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Nifty Top 5 Weekly Gainer: Britannia में सबसे अधिक तेजी

इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो सबसे अधिक ब्रिटानिया में तेजी रही। पांच कारोबारी दिनों में यह 5 फीसदी मजबूत हुआ है। इसके बाद वीकली लेवल पर नेस्ले इंडिया 4.1 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 4.0 फीसदी, कोल इंडिया 3.8 फीसदी और विप्रो 3.6 फीसदी मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें