Nifty Top Weekly Gainers-Losers: इस कारोबरी हफ्ते 20 दिसंबर के कारोबारी दिन इंट्रा-डे में निफ्टी 50 (Nifty 50) 21,593 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि यह रिकॉर्ड हाई कायम नहीं रह सका और निफ्टी फिलहाल इस हाई से 1 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो निफ्टी आधा फीसदी कमजोर हुआ है और फिलहाल 21,349.40 पर है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो वीकली 19 शेयर ग्रीन जोन में हैं और बाकी 31 रेड जोन में हैं। यहां निफ्टी 50 के टॉप 5 वीकली गेनर (Top 5 Weekly Gainer) और टॉप 5 वीकली लूजर (Top 5 Weekly Loser) के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
