Get App

ESG बॉन्ड के जरिए L&T जुटाएगी ₹500 करोड़, पर्यावरण बचाते हुए SEBI की पहल का ऐसे उठाएगी फायदा

Larsen & Toubro, कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की नई पेशकश ‘ESG और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े बॉन्ड फ्रेमवर्क’ के तहत यह विकल्प चुनने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है। SEBI ने 5 जून को यह रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जारी किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 11:35 AM
ESG बॉन्ड के जरिए L&T जुटाएगी ₹500 करोड़, पर्यावरण बचाते हुए SEBI की पहल का ऐसे उठाएगी फायदा

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ESG बॉन्ड के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी। HSBC इस लेनदेन में एकमात्र लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है। ESG बॉन्ड ऐसी डेट सिक्योरिटी हैं, जो पर्यावरणीय, सामाजिक या गवर्नेंस लक्ष्यों को फंड करते हैं। L&T ने बयान में कहा है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की नई पेशकश ‘ESG और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े बॉन्ड फ्रेमवर्क’ के तहत यह विकल्प चुनने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है।

SEBI ने 5 जून को यह रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जारी किया था। इसका मकसद पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) मानकों के अनुरूप पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। इस फ्रेमवर्क के तहत कंपनियों को सस्टेनेबिलिटी उद्देश्यों का खुलासा करना होगा, थर्ड पार्टी ओपिनियन जैसे एक्सटर्नल असेसमेंट अनिवार्य रूप से करने होंगे और बॉन्ड जारी करने के बाद इसके प्रभाव को रिपोर्ट करना होगा।

पर्यावरण को लेकर L&T के लक्ष्य

L&T ने कहा कि ESG बॉन्ड्स के तहत वह पर्यावरणीय लक्ष्यों को लेकर प्रतिबद्ध है, जिनमें ताजे जल की खपत कम करना और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाना शामिल है। ये पहलें L&T के लॉन्ग टर्म स्थिरता लक्ष्यों के मुताबिक हैं, जिनमें 2035 तक Water Neutrality और 2040 तक Carbon Neutrality हासिल करना शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें