इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ESG बॉन्ड के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी। HSBC इस लेनदेन में एकमात्र लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है। ESG बॉन्ड ऐसी डेट सिक्योरिटी हैं, जो पर्यावरणीय, सामाजिक या गवर्नेंस लक्ष्यों को फंड करते हैं। L&T ने बयान में कहा है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की नई पेशकश ‘ESG और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े बॉन्ड फ्रेमवर्क’ के तहत यह विकल्प चुनने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है।
