Get App

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले Nazara Tech के शेयरों का क्यों गिर रहा भाव? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले नजारा टेक के शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से स्टॉक करीब 69 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 10:23 PM
Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाले Nazara Tech के शेयरों का क्यों गिर रहा भाव? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Nazara Tech में Rakesh Jhunjhunwala की करीब 10% हिस्सेदारी है

फैंट्सी स्पोर्ट्स पिछले दो सालों के दौरान देश में काफी तेजी से लोकप्रिय हुए हैं। इस तरह के खेलों में आप अपनी एक टीम बनाते हैं और फिर उन पर पैसे या दांव लगाते हैं। फैंटसी स्पोर्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए कई बड़े निवेशकों ने इस सेगमेंट में भारी निवेश किया है।

हालांकि एक गेमिंग कंपनी ऐसी है, जो विशाल कारोबार के बावजूद इस तेजी से बढ़ते ई-स्पोर्ट्स के इस सेगमेंट से अभी तक लगभग नदारद है और वो है नजारा टेक्नोलॉजीज ( Nazara Technologies)। एनालिस्ट्स का कहना है कि शायद यही इसकी रणनीति की सबसे बड़ी खामी है।

इन स्पोर्ट्स का रियल मनी गेमिंग (RMG) भी कहते हैं, जिसमें पोकर, रमी और यहां तक किक्रेट जैसे स्किल आधारित गेम आते हैं। इन गेम में एक प्लेयर दूसरे प्लेयर या सिस्टम के खिलाफ पैसे लगा सकता हैं और यही इस समय सबसे अधिक कमाई वाला सेममेंट बना हुआ है। JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के गेमर बेस में अब करीब 40 फीसदी योगदान रियल मनी गेमिंग का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें