Garden Reach Shares: दिग्गज डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में तेजी का रुझान आज भी जारी रहा। आज की बात करें तो 5 फीसदी उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। लगातार तीन दिनों की तेजी के साथ पिछले 11 कारोबारी दिनों में यह 10 कारोबारी दिन मजबूत हुआ है। एक महीने में इसके शेयर 66 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। आज बीएसई पर यह 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 2782.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.28 फीसदी उछलकर 2898.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
