Get App

Garden Reach Shares: तीन दिनों की तेजी में शेयर पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, अब आगे क्या?

Garden Reach Shares: लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयर रॉकेट बने हैं। इस तेजी के साथ उछलकर शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। 11 कारोबारी दिनों में दस कारोबारी दिन यह मजबूत हुआ है। जानिए कि शेयरों में इस तेजी की वजह क्या है और आगे रुझान क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:01 PM
Garden Reach Shares: तीन दिनों की तेजी में शेयर पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर, अब आगे क्या?
Garden Reach Shares: दिग्गज डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में तेजी का रुझान आज भी जारी रहा। आज की बात करें तो 5 फीसदी उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Garden Reach Shares: दिग्गज डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में तेजी का रुझान आज भी जारी रहा। आज की बात करें तो 5 फीसदी उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। लगातार तीन दिनों की तेजी के साथ पिछले 11 कारोबारी दिनों में यह 10 कारोबारी दिन मजबूत हुआ है। एक महीने में इसके शेयर 66 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। आज बीएसई पर यह 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 2782.00 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.28 फीसदी उछलकर 2898.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

Garden Reach में इस तेजी की क्या है वजह?

गार्डेन रीच समेत अन्य डिफेंस स्टॉक्स ऑपरेशन सिंदूर के चलते रॉकेट बने हुए हैं। पीएम मोदी का स्वदेशी हथियारों पर अधिक जोर ने भी इसे सपोर्ट किया है। इसके अलावा मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 61% और ऑपरेटिं प्रॉफिट 144% बढ़ा है। मैनेजमेंट ने अर्निंग्स कॉस में कहा कि इस वित्त वर्ष 2026 में कंपनी का एग्जीक्यूशन शिखर पर पहुंच जाएगा और अगले दो महीने में पहली पी17 अल्फा की डिलीवरी शुरू हो जाएगा जो पहले से तय समय से काफी पहले है। इसके अलावा गुरुवार 22 मई को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि भारतीय नेवी के लिए अगली पीढ़ी के कार्वेट्स बनाने के लिए इसने सबसे कम बोली लगाई है। नेवी का यह कॉन्ट्रैक्ट 25 हजार करोड़ रुपये का है। इनके चलते गार्डन रीच के शेयर नई ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें