Get App

Paytm Share Price: Q4 में कम हुआ घाटा तो 9% उछले शेयर, अब आगे ये है रुझान

Paytm Share Price: पेटीएम ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे 6 मई को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी किया था। मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा कम होने और इस नतीजे पर ब्रोकरेज के पॉजिटिव रुझान के चलते निवेशक चहक उठे। खरीदारी बढ़ी तो शेयर फटाक से 9 फीसदी से उछल गए। चेक करें टारगेट प्राइस

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 07, 2025 पर 4:04 PM
Paytm Share Price: Q4 में कम हुआ घाटा तो 9% उछले शेयर, अब आगे ये है रुझान
Paytm को कवर करने वाले 19 एनालिस्ट्स में से नौ ने पेटीएम को खरीदारी, छह ने होल्ड और चार ने सेल रेटिंग दी है।

Paytm Share Price: ऑनलाइन फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार तेजी दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझाव पर शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 7.18 फीसदी की बढ़त के साथ 873.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.48 फीसदी उछलकर 892.60 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 मई 2025 को यह 310.00 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर और 17 दिसंबर 2-24 को एक साल के हाई 1063.00 रुपये पर पहुंचा था।

Paytm के कारोबारी नतीजे की खास बातें

पेटीएम ने मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे 6 मई को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद जारी किया था। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पेटीएम का घाटा ₹550.5 करोड़ से घटकर ₹544.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू भी 15.7% फिसलकर ₹1,911.5 करोड़ पर आ गया। अदर इनकम ₹131.7 करोड़ से उछलकर ₹223.8 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन एक्सपेश्नल लॉस जीरो से बढ़कर ₹522 करोड़ पर पहुंच गया।

अब आगे क्या है रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें