Paytm Share Price: ऑनलाइन फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार तेजी दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझाव पर शेयर 9 फीसदी से अधिक उछल गए। आज बीएसई पर यह 7.18 फीसदी की बढ़त के साथ 873.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.48 फीसदी उछलकर 892.60 रुपये तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 मई 2025 को यह 310.00 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर और 17 दिसंबर 2-24 को एक साल के हाई 1063.00 रुपये पर पहुंचा था।