Stock Tips: टायर सेक्टर की दिग्गज कंपनी CEAT के शेयर आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी करीब दो फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि इस महीने यह करीब 32 फीसदी मजबूत हुआ है और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। पिछले हफ्ते ही यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और इस हाई से अब तक यह 7 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। एक्सपर्ट्स के टारगेट के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। इसके शेयर बीएसई पर आज 4.01 फीसदी की गिरावट के साथ 2023.80 रुपये (CEAT Share Price) पर बंद हुए हैं। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 62,846.38 पर बंद हुआ है।