अमेरिका के बाहर पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनियों में शुमार वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर छह साल में 1 हजार फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं। अब ब्रोकरेज का मानना है कि अगले महीने इसके नतीजे आने वाले हैं जिससे इसकी तेजी को और सपोर्ट मिलेगा। हालांकि आज की बात करें तो इसके शेयर मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी रेड जोन में हैं। आज बीएसई पर यह 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 833 रुपये (Varun Beverages Share Price) पर बंद हुआ है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मिरे एसेट के मुताबिक उसके दिए टारगेट को इसने पहले पार कर लिया है लेकिन अभी भी मौजूदा लेवल से यह 15-20 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है।