Get App

DLF Share Price: रिकॉर्डतोड़ नतीजे से एक साल के हाई पर शेयर, अब क्या करें निवेशक?

DLF Share Price: मार्च तिमाही में शानदार मुनाफे और रिकॉर्डतोड़ बिक्री के दम पर डीएलएफ (DLF) के शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन अभी भी यह 7 फीसदी से अधिक मजबूत है। अब क्या करना चाहिए? ब्रोकरेज ने मुनाफे के लिए यह स्ट्रैटेजी सुझाई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 4:36 PM
DLF Share Price: रिकॉर्डतोड़ नतीजे से एक साल के हाई पर शेयर, अब क्या करें निवेशक?
मार्च तिमाही में DLF का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर 569.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नई सेल्स बुकिंग भी समान अवधि में 210 फीसदी बढ़कर 8458 करोड़ रुपये हो गई।

DLF Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) के शेयरों में आज पंख लग गए हैं। मार्च तिमाही में शानदार मुनाफे और रिकॉर्डतोड़ बिक्री के दम पर इसके शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 475.60 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन दिन के आखिरी में यह 7.43 फीसदी की मजबूती के साथ 468.30 रुपये पर बंद हुआ। अब क्या करना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इसके अभी 550 रुपये के भाव तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा लेवल से 17 फीसदी अपसाइड है।

DLF के वित्तीय नतीजे की खास बात

शुक्रवार को मार्केट ऑवर के बाद कंपनी ने वित्तीय नतीजे जारी किए थे। इसके मुताबिक मार्च तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर 569.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नई सेल्स बुकिंग भी समान अवधि में 210 फीसदी बढ़कर 8458 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2022-23 में कम्युलेटिव न्यू सेल्स रिकॉर्ड 15,058 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष में सभी लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक रहा।

कंपनी ने मार्च तिमाही में गुरुग्राम के सेक्टर 63 में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'The Arbour' लॉन्च किया था जिसके चलते पिछले वित्त वर्ष सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड लेवल पर रही। अब मौजूदा वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की योजना 19,710 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करने की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें