DLF Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) के शेयरों में आज पंख लग गए हैं। मार्च तिमाही में शानदार मुनाफे और रिकॉर्डतोड़ बिक्री के दम पर इसके शेयर आज 9 फीसदी से अधिक उछलकर एक साल के हाई 475.60 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन दिन के आखिरी में यह 7.43 फीसदी की मजबूती के साथ 468.30 रुपये पर बंद हुआ। अब क्या करना चाहिए, इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि इसके अभी 550 रुपये के भाव तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा लेवल से 17 फीसदी अपसाइड है।