निफ्टी पर स्ट्रैटेजी बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इसमें अकेला रेजिस्टेंस 22,500-22,533 (All-time high, ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है। जबकि 22,533 के ऊपर निफ्टी के लिए खुला आसमान होगा। इसमें पहला सपोर्ट 22,325-22,354 (कल का निचला स्तर और ऑप्शन जोन) पर दिख रहा है। निफ्टी में बड़ा सपोर्ट 22,190-22,280 (20 और 10 DEMA) पर नजर आ रहा है। इंडेक्स में मौजूदा लॉन्ग सौदों में बने रहें। खरीदारी के भाव पर स्टॉपलॉस लगायें। इसमें हर छोटी गिरावट और कंसोलिडेशन में खरीदारी करें। डे ट्रेडर्स के लिए स्टॉपलॉस पहले घंटे का निचला स्तर होगा। इसमें शॉर्ट करने का बिलकुल कोई विचार नहीं करना चाहिए।
