Delta Corp Shares: गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों में कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जोरदार तेजी दिखी। यह सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के चलते हुआ है जिसमें इसने एक मामले की सुनवाई को हामी भरी है। इसके चलते डेल्टा कॉर्प के शेयर ढहते मार्केट में चमक उठे और 7 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि मुनाफावसूली और बिकवाली के माहौल में भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.83 फीसदी की बढ़त के साथ 113.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.11 फीसदी उछलकर 117.45 रुपये तक पहुंच गया था।
