Why Gensol Engineering Shares Crashed: स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव होता रहता है। हालांकि जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 80 फीसदी टूट चुके हैं और इसमें रिकवरी होगी या नहीं या होगी तो कब तक होगी, इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ कह भी नहीं सकते हैं। इस गिरावट से पहले जेनसॉल इंजीनियरिंग ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया था और महज दो साल में वर्ष 2022 से वर्ष 2024 के बीच उनके पैसे 20 गुना बढ़ा दिया। हालांकि फरवरी 2024 में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद कहानी ही बदल गई और अब रिकॉर्ड हाई से यह 80 फीसदी नीचे आ गया।
