Get App

Why Market Fall: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, इन वजहों से बढ़ा बिकवाली का दबाव

Why Market Fall: लगातार 6 दिनों तक मार्केट में काफी चहल-पहल रही। अब आज मार्केट धड़ाम से नीचे आ गया। कुछ बड़ी कंपनियों ने जून तिमाही के कमजोर नतीजे जारी किए जिन्होंने माहौल को कमजोर किया। कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने भी सेंटिमेंट पर असर डाला। सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 9:46 PM
Why Market Fall: सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, इन वजहों से बढ़ा बिकवाली का दबाव
मार्केट को सबसे तगड़ा इंफोसिस ने दिया। आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के लिए जून तिमाही खास नहीं रही और कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस भी कम कर दिया।

Why Market Fall: लगातार 6 दिनों तक मार्केट में काफी चहल-पहल रही। अब आज मार्केट धड़ाम से नीचे आ गया। कुछ बड़ी कंपनियों ने जून तिमाही के कमजोर नतीजे जारी किए जिन्होंने माहौल को कमजोर किया। कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की बिकवाली ने भी सेंटिमेंट पर असर डाला। सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों इंट्रा-डे में डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए थे। पीएसयू बैंक, मीडिया और रियल्टी समेत कुछ सेक्टर के स्टॉक्स को छोड़कर बाकी में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। जानिए आज मार्केट में बिकवाली का दबाव क्यों बना हुआ है

Infosys से तगड़ा झटका

मार्केट को आज सबसे तगड़ा इंफोसिस ने दिया। आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के लिए जून तिमाही खास नहीं रही और कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस भी कम कर दिया। इसके चलते इंफोसिस करीब 10 फीसदी टूट गया। इंफोसिस की स्थिति के चलते सिर्फ इसके शेयर ही नहीं बल्कि पूरा मार्केट हिल गया। इनक्रेड इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट गौरव बिस्सा के मुताबिक शॉर्ट से मीडियम टर्म में यह 1200-1500 रुपये की रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है। लॉन्ग टर्म निवेशक इस गिरावट का फायदा खरीदारी करके उठा सकते हैं। गौरव का मानना है कि 18-24 महीने में इंफोसिस नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है। पिछले साल 1 दिसंबर 2022 को यह 1672.45 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें