Natco Pharma Shares Jump: घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी के माहौल में नाटको फार्मा के शेयर अपनी एक खास वजह से रॉकेट बन गए। दिल्ली हाई कोर्ट ने कंपनी से जुड़े एक मामले में पहले के एक आदेश को बरकरार रखा है। कोर्ट के इस कदम का जश्न शेयरों ने मनाया और यह 6% से अधिक उछल पड़ा। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 3.81% की बढ़त के साथ ₹844.55 पर बंद हुआ है। वहीं इंट्रा-डे में यह 6.04% उछलकर ₹862.65 पर पहुंच गया था।