Why Sensex-Nifty reached to record high: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचकर बंद हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सेंसेक्स पहली बार 72 हजार और निफ्टी 21600 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी पहली बार 48200 के पार पहुंचकर बंद हुआ है। वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के अलावा भी कई बातों ने सेंसेक्स और निफ्टी को तगड़ा सपोर्ट दिया जिसके चलते ये दोनों इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। निफ्टी 50 आज 1 फीसदी की मजबूती के साथ 21,654.75 और सेंसेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 72,038.43 पर बंद हुआ है।