Get App

शेयर बाजार हुआ क्रैश! इन 5 कारणों से आई गिरावट, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, डूब गए ₹5 लाख करोड़

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 21 जनवरी को भारी गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1% से अधिक टूट गए। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 1,431.57 अंक या 1.89 फीसदी टूटकर 75,641.87 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 367.9 अंक या 1.60 फीसदी का गोता लगाकर 22,976.85 के स्तर पर आ गया। 7 जून 2024 के बाद यह पहला मौका है, जब निफ्टी 23,000 से नीचे गया है

Vikrant singhअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 6:11 PM
शेयर बाजार हुआ क्रैश! इन 5 कारणों से आई गिरावट, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, डूब गए ₹5 लाख करोड़
Share Market Crash: इंडिया VIX इंजेक्स आज 21 जनवरी को कारोबार के दौरान 5% उछल गया

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 21 जनवरी को भारी गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1% से अधिक टूट गए। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 1,431.57 अंक या 1.89 फीसदी टूटकर 75,641.87 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 367.9 अंक या 1.60 फीसदी का गोता लगाकर 22,976.85 के स्तर पर आ गया। 7 जून 2024 के बाद यह पहला मौका है, जब निफ्टी 23,000 से नीचे गया है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू एक झटके में करीब 5 लाख करोड़ रुपये कम हो हुई। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी और कंज्यूमर शेयरों में देखने को मिली। शेयर बाजार में डर का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंजेक्स आज कारोबार के दौरान 5% उछल गया।

शेयर बाजार की इस गिरावट के पीछे 5 सबसे बड़े कारण क्या रहे, आइए जानते हैं-

1. ट्रंप ने BRICS देशों पर दी टैरिफ लगाने की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिक्स (BRICS) देशों पर निशाना साधते हुए दिए गए बयान ने निवेशकों में खलबली मचा दी है। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, चीन, रूस और साउथ अफ्रीका के साथ भारत भी शामिल हैं। ट्रंप ने सोमवार को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालते ही यह साफ किया कि वह उन देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का इरादा रखते हैं जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं। व्हाइट हाउस में बोलते हुए उन्होंने चेतावनी दी, “अगर कोई BRICS देश... डीडॉलराइजेशन यानी डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश जारी रखने के बारे में सोचेगा, तो उसे 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें