Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 21 जनवरी को भारी गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1% से अधिक टूट गए। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार में 1,431.57 अंक या 1.89 फीसदी टूटकर 75,641.87 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 367.9 अंक या 1.60 फीसदी का गोता लगाकर 22,976.85 के स्तर पर आ गया। 7 जून 2024 के बाद यह पहला मौका है, जब निफ्टी 23,000 से नीचे गया है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू एक झटके में करीब 5 लाख करोड़ रुपये कम हो हुई। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी और कंज्यूमर शेयरों में देखने को मिली। शेयर बाजार में डर का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंजेक्स आज कारोबार के दौरान 5% उछल गया।