Get App

चुनाव नतीजों के बाद सोमवार को गिरेगा शेयर बाजार या आएगी तेजी? जानें 2003 से अबतक के आंकड़े

एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों बाद शुक्रवार 1 दिसंबर को शेयर बाजार (Stock Market) का जोश हाई था। निफ्टी ने 20,291 का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। अब सबको 3 दिसंबर को चुनाव नतीजों का इंतजार है। कौन जीता, कौन हारा? इसकी असली तस्वीर काउंटिंग से ही पता चल जाएगी। लेकिन इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों की एक और चिंता है

Vikrant singhअपडेटेड Dec 01, 2023 पर 11:37 PM
चुनाव नतीजों के बाद सोमवार को गिरेगा शेयर बाजार या आएगी तेजी? जानें 2003 से अबतक के आंकड़े
2003, 2008, 2013 और 2018 में चुनाव नतीजों के बाद शेयर बाजार में तेजी आई थी

एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों बाद शुक्रवार 1 दिसंबर को शेयर बाजार (Stock Market) का जोश हाई था। निफ्टी (Nifty) ने 20,291 का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। अब सबको 3 दिसंबर को चुनाव नतीजों का इंतजार है। कौन जीता, कौन हारा? इसकी असली तस्वीर काउंटिंग से ही पता चल जाएगी। लेकिन इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों की एक और चिंता है। वो यह है कि काउंटिंग के अगले दिन यानी सोमवार 4 दिसंबर को शेयर बाजार में क्या होगा? बाजार इस दिन गिरेगा, या ऊपर जाएगा? अभी एग्जिट पोल देखकर ऐसा लग रहा है कि 2 राज्यों- छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त है। वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे दिख रही है। जबकि मिजोरम में एक बार फिर क्षेत्रीय पार्टियां ही हावी रहने वाली है।

फिलहाल तो बीजेपी के खाते में 2 राज्य जाता देख शेयर बाजार खुश दिख रहा है। आज की तेजी से यह साफ पता चलता है लेकिन अगर सोमवार को नतीजे बदल गए, फिर क्या होगा? इसलिए आज हम आपके सामने पिछले 20 सालों यानी 4 चुनावों का डेटा लेकर आए हैं। इससे हम जानेंगे कि आखिर 2003, 2008, 2013 और 2018 में इन पांचों राज्यों के चुनाव के बाद शेयर बाजार का कैसा रिस्पॉन्स रहा था?

2018 का विधानसभा चुना

साल 2018 में भी इन्हीं पांचों राज्यों यानी- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम का एक साथ चुनाव हुआ था। वोटों की गिनती 11 दिसंबर 2018 को हुई थी। इस चुनाव में कांग्रेस ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, राजस्थान और एमपी में बीजेपी को हराकर सरकार बनाई थी। तेलंगाना में बीआरएस की फिर से सरकार बनी थी। वहीं मिजोरम में कांग्रेस को हराकर मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) जीती थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें