एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों बाद शुक्रवार 1 दिसंबर को शेयर बाजार (Stock Market) का जोश हाई था। निफ्टी (Nifty) ने 20,291 का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। अब सबको 3 दिसंबर को चुनाव नतीजों का इंतजार है। कौन जीता, कौन हारा? इसकी असली तस्वीर काउंटिंग से ही पता चल जाएगी। लेकिन इस बीच शेयर बाजार के निवेशकों की एक और चिंता है। वो यह है कि काउंटिंग के अगले दिन यानी सोमवार 4 दिसंबर को शेयर बाजार में क्या होगा? बाजार इस दिन गिरेगा, या ऊपर जाएगा? अभी एग्जिट पोल देखकर ऐसा लग रहा है कि 2 राज्यों- छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त है। वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी आगे दिख रही है। जबकि मिजोरम में एक बार फिर क्षेत्रीय पार्टियां ही हावी रहने वाली है।