Wipro News: अजीम प्रेमजी (Azim Premji) की प्राइवेट इक्विटी फर्म प्रेमजी इनवेस्ट ने आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो में डेढ़ फीसदी से अधिक हिस्सेदारी खरीदी है। प्रेमजी इनवेस्ट ने अपनी इकाई प्रजीम ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक ब्लॉक डील के के तहत इसके 4,757 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। आंकड़ों के मुताबिक प्रजीम ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट कंपनी ने विप्रो के 8,49,54,128 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी की 1.62 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। प्रति शेयर 560 रुपये के औसत भाव पर यह सौदा 4,757.43 करोड़ रुपये का पड़ा।
