Get App

Bajaj Housing Finance के बाद कई बड़ी NBFCs के आ सकते हैं IPO, एक साल के अंदर इन 3 की बाजार में हो सकती है एंट्री

Bajaj Housing Finance IPO: RBI ने 16 अपर लेयर NBFCs की लिस्ट सितंबर 2022 में जारी की थी। Bajaj Housing Finance एक डायवर्सिफाइड NBFC है। यह IPO से 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। टाटा संस, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और आदित्य बिड़ला फाइनेंस को एक वर्ष के अंदर लिस्ट होना जरूरी है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 4:34 PM
Bajaj Housing Finance के बाद कई बड़ी NBFCs के आ सकते हैं IPO, एक साल के अंदर इन 3 की बाजार में हो सकती है एंट्री
अपर लेयर NBFCs के लिए इस कैटेगरी में नोटिफाई होने के 3 साल के अंदर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO अगले सप्ताह 9 सितंबर को खुल रहा है। इसकी क्लोजिंग 11 सितंबर को होगी और शेयर 16 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। इस IPO के आने के बाद एक साल के अंदर कम से कम 3 और अपर लेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के लिस्ट होने की उम्मीद है। RBI की अनिवार्य लिस्टिंग की शर्त को पूरा करने के लिए इन NBFCs को IPO लाना होगा। नियमों के मुताबिक, अपर लेयर NBFCs के लिए इस कैटेगरी में नोटिफाई होने के 3 साल के अंदर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इनवेस्टमेंट बैंकर्स का कहना है कि टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज (HDFC बैंक की NBFC शाखा) और आदित्य बिड़ला फाइनेंस वे तीन NBFCs हैं, जो IPO ला सकती हैं। आनंद राठी एडवाइजर्स में इनवेस्टमेंट बैंकिंग के डायरेक्टर सचिन मेहता का कहना है कि पूंजी बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाले कारोबारों के लिए मांग को देखते हुए और वैल्यूएशंस के आधार पर हम निश्चित रूप से कई NBFCs को लिस्ट होते देखेंगे।

डेडलाइन के मुताबिक, टाटा संस, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज और आदित्य बिड़ला फाइनेंस को एक वर्ष के अंदर लिस्ट होना जरूरी है। RBI ने 16 अपर लेयर NBFCs की लिस्ट सितंबर 2022 में जारी की थी। मेहता ने कहा कि इनमें से पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस का पीरामल एंटरप्राइजेज में विलय होगा और टाटा संस, लिस्टिंग से बचने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर सकती है।

टाटा संस की लिस्टिंग साबित हो सकती है गेम चेंजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें