Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO अगले सप्ताह 9 सितंबर को खुल रहा है। इसकी क्लोजिंग 11 सितंबर को होगी और शेयर 16 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। इस IPO के आने के बाद एक साल के अंदर कम से कम 3 और अपर लेयर नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) के लिस्ट होने की उम्मीद है। RBI की अनिवार्य लिस्टिंग की शर्त को पूरा करने के लिए इन NBFCs को IPO लाना होगा। नियमों के मुताबिक, अपर लेयर NBFCs के लिए इस कैटेगरी में नोटिफाई होने के 3 साल के अंदर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है।