Market This Week : शुक्रवार 28 जून को समाप्त कारोबारी हफ्ते में भारतीय बाजारों में और तेजी आई। बेंचमार्क इंडेक्सेस उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसका मुख्य कारण एफआईआई की विस्तारित खरीदारी, यूएस फेड द्वारा भविष्य में संभावित दरों में कटौती के बावजूद ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार रहा। वहीं मानसून की लगातार प्रगति और चालू वित्तीय वर्ष में आरबीआई गवर्नर का 7.2 प्रतिशत की वृद्धि के विश्वास ने भी बाजार को सपोर्ट किया। इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,822.83 अंक या 2.36 प्रतिशत बढ़कर 79,032.73 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 509.5 अंक या 2.16 प्रतिशत बढ़कर 24,010.60 पर बंद हुआ। 28 जून को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 79,671.58 और 24,174 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। जून 2024 के महीने में दोनों बेंचमार्क में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
