Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank में एलआईसी (LIC) और बैंकों का भरोसा बना हुआ है। हालांकि म्यूचुअल फंडों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने पिछली तिमाही इसमें अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। पिछले महीने यस बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड 13 मार्च को समाप्त हुआ था जिसके बाद आशंकाएं जताई जा रही थी कि जिन बैंकों ने इसे बचाने के लिए इसमें पैसे लगाया था, वे अपना पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आठ बैंकों की यस बैंक में अभी भी 33.02 फीसदी हिस्सेदारी है जो दिसंबर 2022 तिमाही में 33.10 फीसदी हिस्सेदारी से थोड़ी ही कम है। वहीं म्यूचुअल फंडों ने मार्च 2023 तिमाही में 0.35 फीसदी और FPIs ने 0.11 फीसदी हिस्सेदारी कम की।