Get App

Yes Bank पर LIC और बैंकों का भरोसा कायम, लेकिन MFs और विदेशी निवेशकों ने बेचे शेयर, अब इतनी है हिस्सेदारी

Yes Bank Share Price: Yes Bank में एलआईसी (LIC) और बैंकों का भरोसा बना हुआ है लेकिन म्यूचुअल फंड और विदेशी संस्थागत निवेशक (FPIs) इसमें अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। खुदरा निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से इसका खुलासा हुआ है। चेक करें कि अब बैंक में किसकी कितनी हिस्सेदारी है और आज शेयरों की चाल कैसी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 11:55 AM
Yes Bank पर LIC और बैंकों का भरोसा कायम, लेकिन MFs और विदेशी निवेशकों ने बेचे शेयर, अब इतनी है हिस्सेदारी
आज घरेलू मार्केट में बिकवाली का दबाव है। वहीं दूसरी तरफ Yes Bank के शेयरों में खरीदारी का शानदार रुझान है। यह करीब 3 फीसदी चढ़ा है।

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank में एलआईसी (LIC) और बैंकों का भरोसा बना हुआ है। हालांकि म्यूचुअल फंडों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) ने पिछली तिमाही इसमें अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। पिछले महीने यस बैंक के शेयरों का तीन साल का लॉक-इन पीरियड 13 मार्च को समाप्त हुआ था जिसके बाद आशंकाएं जताई जा रही थी कि जिन बैंकों ने इसे बचाने के लिए इसमें पैसे लगाया था, वे अपना पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आठ बैंकों की यस बैंक में अभी भी 33.02 फीसदी हिस्सेदारी है जो दिसंबर 2022 तिमाही में 33.10 फीसदी हिस्सेदारी से थोड़ी ही कम है। वहीं म्यूचुअल फंडों ने मार्च 2023 तिमाही में 0.35 फीसदी और FPIs ने 0.11 फीसदी हिस्सेदारी कम की।

Yes Bank में किसकी कितनी है हिस्सेदारी

मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक यस बैंक में एसबीआई की 26.14 फीसदी हिस्सेदारी है। कोटक महिंद्रा बैंक की 3.48 फीसदी, एचडीएफसी बैंक की 1.28 फीसदी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 1 फीसदी, एक्सिस बैंक की 1.57 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक की 2.61 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास इसके 1,24,83,65,988 शेयर हैं जो 4.34 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

म्यूचुअल फंडों की बात करें तो उनके पास यस बैंक के 3,32,19,829 शेयर हैं जो 0.12 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं एफपीआई की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 23.25 फीसदी से घटकर मार्च तिमाही में 23.11 फीसदी पर आ गई। खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी यस बैंक में 22.34 फीसदी से बढ़कर 22.91 फीसदी पर पहुंच गई। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स की भी हिस्सेदारी 6.78 फीसदी से बढ़कर 6.98 फीसदी पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें