Get App

Yes Bank का आज 13 मार्च को खत्म हुआ लॉक इन पीरियड, शेयरों में आ सकती है भारी गिरावट, जानिए क्या करें निवेशक?

Yes Bank के शेयरों का अगला रेजिस्टेंस 19.1 रुपये और फिर 19.6 रुपये पर है। वहीं डाउनसाइड बात करें तो इसे 17.0 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा था जिसे इसने तोड़ दिया है। हालांकि इसके बाद इसे 16.5 रुपये और 15.7 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 13, 2023 पर 7:35 AM
Yes Bank का आज 13 मार्च को खत्म हुआ लॉक इन पीरियड, शेयरों में आ सकती है भारी गिरावट, जानिए क्या करें निवेशक?
Yes Bank Share Price: निजी निवेशकों और ETF पर यस बैंक के शेयरों को 3 साल तक बेचने पर लगी रोक सोमवार 13 मार्च को खत्म हुई

Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank में लाखों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। ऐसे में तमाम इनवेस्टर्स के लिए 13 मार्च 2023 का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन कंपनी के तीन साल का लॉकइन पीरियड खत्म हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि लॉकइन पीरियड खत्म होते ही छोटे-बड़े निवेशक इसमें भारी बिकवाली कर सकते हैं क्योंकि पिछले तीन साल से वे Yes Bank के शेयरों में फंसे हुए हैं।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत निजी सेक्टर के कई दिग्गज बैंकों की इसमें हिस्सेदारी है और अगर वे शेयरों की बिक्री का फैसला लेते हैं तो इसका भाव पर असर दिख सकता है। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन  Yes Bank के शेयर फ्लैट 16.55 रुपए पर बंद हुए हैं।

खत्म हुआ लॉक इन पीरियड

'यस बैंक रीकंस्ट्रक्शन स्कीम 2020' के तहत 13 मार्च 2020 को वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के जरिए 100 शेयरों से अधिक की होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के 75 फीसदी शेयरों को तीन साल तक के लिए लॉक-इन कर दिया। एसबीआई के लिए यस बैंक के शेयरों का लॉक इन पीरियड अगले हफ्ते 6 मार्च 2023 को खत्म हो रहा है। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए यह 13 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें