Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank में लाखों निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है। ऐसे में तमाम इनवेस्टर्स के लिए 13 मार्च 2023 का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन कंपनी के तीन साल का लॉकइन पीरियड खत्म हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि लॉकइन पीरियड खत्म होते ही छोटे-बड़े निवेशक इसमें भारी बिकवाली कर सकते हैं क्योंकि पिछले तीन साल से वे Yes Bank के शेयरों में फंसे हुए हैं।
