Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में बुधवार 3 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेज उछाल देखने को मिली। इसके साथ ही यस बैंक के शेयर एक बार फिर 20 रुपये के पार पहुंच गए हैं। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। CCI ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रस्ताव यस बैंक की शेयर कैपिटल और वोटिंग राइट्स के अधिग्रहण से जुड़ा है।