Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर करीब 10 महीने बाद दोबारा 20 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वैसे बैंक के शेयरों में तेजी का सिलसिला 16 नवंबर को थम गया। कारोबार के अंत में Yes Bank के शेयर NSE पर 0.74 फीसदी गिरकर 20.20 रुपए पर बंद हुए।। इससे पहले यस बैंक के शेयरों ने इस साल जनवरी में 20 रुपये से ऊपर के भाव पर कारोबार किया था। बस पिछले 5 दिन में यस बैंक का शेयर करीब 19.65% चढ़ चुका है। जबकि 26 अक्टूबर के बाद से अबतक इसमें करीब 28.3 फीसदी की तेजी आई है।