Get App

Yes Bank के शेयरों में तेजी, लेकिन निवेशकों को आगे सावधान रहने की जरूरत, जानें कारण

Yes Bank Shares: यस बैंक का शेयर पिछले कुछ कारोबारी दिनों में करीब 10 प्रतिशत चढ़ चुका है। जून तिमाही में फीस और ट्रेजरी गेन्स से इसका शुद्ध मुनाफा अधिक रहा था। हालांकि इसका लोन ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले कम है। यस बैंक के शेयरों में निवेशकों को अब क्या करना चाहिए, जानें इस रिपोर्ट में

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 3:39 PM
Yes Bank के शेयरों में तेजी, लेकिन निवेशकों को आगे सावधान रहने की जरूरत, जानें कारण
Yes Bank Shares: बैंक के लिए RoA में सुधार एक लंबी प्रक्रिया होगी

- मधुचंदा डे

Yes Bank Shares: यस बैंक का शेयर पिछले कुछ कारोबारी दिनों में करीब 10 प्रतिशत चढ़ चुका है और इस तेजी के पीछे फंडामेंटल कारण नहीं लगते है। इसके उलट, बैंक संकट से बाहर निकलने के बावजूद कई मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है। इसमें कमजोर डिपॉजिट प्रोफाइल, इंडस्ट्री के मानक से कम ब्याज मार्जिन और ARC लेनदेन के जरिए कॉर्पोरेट बुक को साफ करने के बावजूद स्लिपेज के लगातार ऊंचा स्तर पर बना रहना आदि शामिल है। RoA में सुधार का सफर एक लंबी प्रक्रिया होगी और इस संदर्भ में मौजूदा मूल्यांकन महंगा लग रहा है।

यस बैंक का वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में प्रोविजन से पहले शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत बढ़ा। इसका श्रेय फीस में अच्छी बढ़ोतरी और शानदार ट्रेडिंग गेन को जाता है, जिसके चलते नेट इंटरेस्ट इनकम में मामूली ग्रोथ और लागत में ठीक ठाक बढ़ोतरी के बावजूद मुनाफा बढ़ा। प्रोविजन में सालाना आधार पर तेज बढ़ोतरी के कारण बैंक ने शुद्ध मुनाफे 10 प्रतिशत बढ़ा था।

इंडस्ट्री के मुकाबले ग्रोथ कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें