Get App

इन 7 वजहों से आपको शेयरों में जरूर निवेश करना चाहिए

एक साल से दो साल की अवधि में आपके सालाना 15 फीसदी या ज्यादा रिटर्न हासिल करने की संभावना सिर्फ 50 फीसदी रहती है। सात साल के लिए निवेश करने पर यह संभावना बढ़कर 66 फीसदी हो जाती है। 15 साल की अवधि में यह बढ़कर 70 फीसदी हो जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 5:58 PM
इन 7 वजहों से आपको शेयरों में जरूर निवेश करना चाहिए
आप स्टॉक मार्केट के रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इंडियन इक्विटी मार्केट ने शुरुआत से अब तक सालाना करीब 16 फीसदी का कंपाउंडेड एवरेज रिटर्न दिया है।

कहा जाता है कि शेयरों का रिटर्न लंबी अवधि में दूसरे एसेट्स के मुकाबले ज्यादा होता है। लेकिन, हममें से कई लोग एक बड़ा सवाल पूछना भूल जाते हैं। यह सवाल है-पिछले सालों में शेयरों का जैसा रिटर्न रहा है क्या भविष्य में भी वैसा ही रहेगा?

इस सवाल का जवाब बहुत इंटरेस्टिंग है। इसकी वजह यह है कि यह जवाब आपको एक बेहतर इनवेस्टर बनने में मदद करेगा। फिर आप लंबी अवधि में शेयरों में निवेश से अच्छी संपत्ति बना सकेंगे। जब हम शेयर बाजार की बात करते हैं तो हम ऐसे बाजार की बात करते हैं, जिसमें छोटे-बड़े हर तरह के स्टॉक शामिल होते हैं।

ऊपर के सवाल का जवाब इन 7 चीजों में शामिल हैं:

Inflation

सब समाचार

+ और भी पढ़ें