Get App

Zaggle IPO Listing: संभलने के बाद फिर लड़खड़ाए शेयर, पहले ही दिन तीन फीसदी घट गया निवेश

Zaggle Prepaid IPO Listing: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका आईपीओ 12 गुना से अधिक भरा था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कि आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:19 PM
Zaggle IPO Listing: संभलने के बाद फिर लड़खड़ाए शेयर, पहले ही दिन तीन फीसदी घट गया निवेश
Zaggle Prepaid IPO Listing: फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। अब इसके शेयरों का भी कारोबार होगा।

Zaggle Prepaid IPO Listing: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका आईपीओ 12 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 164 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 162 रुपये के भाव (Zaggle Listing Gain) पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को मुनाफे की बजाय लिस्टिंग पर 1.21 फीसदी का घाटा हुआ। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़े संभले और आईपीओ निवेशक मुनाफे में आए।

इंट्रा-डे में यह 176 रुपये तक पहुंच गया था लेकिन फिर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी की सेहत ने शेयरों पर दबाव बनाया और दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 158.30 रुपये (Zaggle Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक 3 फीसदी से अधिक घाटे में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस आईपीओ को 'सब्सक्राइब विद कॉशन' की रेटिंग दी थी।

Zaggle में पहले ही दिन 3% से अधिक घटी पूंजी, अब अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Zaggle Prepaid IPO को कैसा रिस्पांस मिला था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें