Zaggle Prepaid IPO Listing: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली जैगल प्रीपेड (Zaggle Prepaid) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हो गई है। इसका आईपीओ 12 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 164 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब आज बीएसई पर इसकी शुरुआत 162 रुपये के भाव (Zaggle Listing Gain) पर हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को मुनाफे की बजाय लिस्टिंग पर 1.21 फीसदी का घाटा हुआ। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़े संभले और आईपीओ निवेशक मुनाफे में आए।